stenographer work

स्‍टेनोग्राफर / क्‍लर्क स्‍टेनों के कर्तव्‍य-
     जिला एवं सत्र न्‍यायालय, अतिरिक्‍त जिला एवं सत्र न्‍यायालय में स्‍टेनों ग्राफर का पद रहता है जबकि अन्‍य व्‍यवहार न्‍यायालय में कुछ स्‍थानों पर स्‍टेनो ग्राफर और कुछ स्‍थानों पर क्‍लर्क स्‍टेनों के पद रहते हैं । इनके कर्त्‍तव्‍य निम्‍नानुसार हैं-
1-   पीठासीन अधिकारी द्वारा दिया गया डिक्‍टेशन लेना और उसे समय पर और शुद्ध टंकित करके देना।
2    निर्णय, आदेश की पूर्ण गोपनीयता बनाये रखना
3    ये पद निज सहायक की तरह होते हैं। अत: पीठासीन अधिकारी के पत्र व्‍यवहार की पत्रावली बनाकर रखना, अर्ध शासकीय पत्रों के उचित प्रारूप बनाना, पीठासीन अधिकारी के अवकाश का लेखा रखना आदि कार्य भी इन पदों पर नियुक्‍त कर्मचारी को करना होते हैं।
4    पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा पारित निर्णय और आदेशों की प्रतियॅा रखना
5    साक्ष्‍य लेखक को उनके कुछ कर्त्‍तव्‍यों में समय-समय पर सहायता करना जैसे- स्‍टेशनरी के मांग पत्र , लाईब्रेरी मेन्‍टेन करने में सहायता आदि।
6    स्‍टेशनरी की मांग उसके समाप्‍त होने के युक्तियुक्‍त समय के पूर्व करना ताकि कार्य में रूकावट किसी भी स्थिति में स्‍टेशनरी के अभाव में न हो।
7    जहॉं कम्‍प्‍यूटर की सुविधा है वहॉं युक्तियुक्‍त समय के पूर्व रिबन/कार्टेज मंगवाना। 

-------------------