C I S सॉफ्टवेयर में साक्षियों की जानकारी कैसे डालते हैं

मित्रों नमस्कार
                    आज हम बात करते हैं की सीआईएस सॉफ्टवेयर में साक्षीयों की जानकारी कैसे अपडेट की जाती है । इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे - 
               तो चलिए सबसे पहले आप सीआईएस सॉफ्टवेयर में लॉगिन हो जाएं 
               उसके बाद डबल ऐरो 
पर क्लिक कर मीनू बार को खोलिए उसके बाद थोड़ा नीचे ड्रैग कीजिए आपको लिटिगेन अपडेशन 
 नाम का ऑप्शन दिखाई देगा बस उस प्लस के निशान पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपको विटनेस इंफॉर्मेशन पर क्लिक करना है
इस प्रकार का एक बॉक्स ओपन हो जाता है जहां पर आपको विटनेस इंफॉर्मेशन भरना अब आप सिविल का केस है या क्रिमिनल का केस है यदि क्रिमिनल का है तो क्रिमिनल पर क्लिक करके और सबसे पहले ऑप्शन टुडेस डेट पर आकर क्लिक कर लें वहां से आप जो केस लगे हुए हैं उनमें से अपना केस नंबर देखिए और उसके अनुसार अपनी जानकारी सबमिट करेें
इसी प्रकार सभी साक्षी को कि न्‍यायालय में परीक्षित हुये हैं उनका नाम अपडेट करतेे चलें । इसके साथ ही मैं यह भी बताना चाहूंगा की अब आप लोगों को  MP District Court  के एप को डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकी आप सभी को अपने कामों की जानकारी तुरन्‍त उपलब्‍ध हो सके    Download MP District Court App
 इसके बाद भी यदि आपको यह लगता है कि इसमें कुछ भाग गलत है या छूट गयेंं हैं अथवा और जानकारी जोडी जा सकती है तो अवश्‍य अवगत करायें  9584188005 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ